पैतृक गांव आकर अभिभूत हुईं अनुप्रिया पटेल, छोटी बहन संग ‘डॉ सोनेलाल पटेल सामुदायिक भवन’ का किया उद्घाटन

पैतृक गांव आकर अभिभूत हुईं अनुप्रिया पटेल, छोटी बहन संग ‘डॉ सोनेलाल पटेल सामुदायिक भवन’ का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं छोटी बहन अमन पटेल ने पैतृक गांव बगुलिहाई, कन्नौज में 'डाॅ सोनेलाल पटेल सामुदायिक भवन' का किया लोकार्पण केंद्रीय मंत्री का निर्देश- हर बूथ पर मजबूती से खड़ा नज़र आयें अपना दल एस के सिपाही  कन्नौज, 17 अक्टूबर  “2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर अपना दल(एस) का सिपाही पूरी मजबूती से खड़ा नज़र आना चाहिए।  अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 12 वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कन्नौज जनपद के बगुलिहाई ग्राम पंचायत में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान यह दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल एवं उनकी छोटी बहन अमन पटेल ने ‘डॉ सोनेलाल पटेल सामुदायिक भवन’ का उद्घाटन किया।  Dr.Sonelal Patel, Founder of Apna Dal सामुदायिक भवन के उद्घाटन अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपने पिताजी की जन्मस्थली पर विकास की ये शुरुआत है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस पावन धरती पर विकास कार्य निरंतर होता रहेगा। अनुप्रिया पटेल ने अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग करते हुए कहा कि इसके गठन से अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह न्यायपालिका में भी दलित, आदिवासी व पिछड़ा समाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा। श्रीमती पटेल ने अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन की मांग की। श्रीमती पटेल ने कहा कि मंत्रालय के गठन से पिछड़ा वर्ग के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में बरती गई अनियमितता मामले में पिछले 4 महीने से धरना पर बैठे युवाओं को न्याय जरूर मिलेगा। बगुलिहाई में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं छोटी बहन अमन पटेल का स्वागत हुआ | इत्र की नगरी में भव्य स्वागत: कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र कटियार ने की। केंद्रीय मंत्री के इत्र की नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया। जनपद के तरवा क्षेत्र से तालग्राम के बगुलिहाई स्थित कार्यक्रम स्थल तक कार्यकर्ताओं ने सड़क पर श्रीमती पटेल के वाहन पर फूलों की वर्षा की। श्रीमती पटेल अपने गांव में अपनो के बीच आकर खुद को गर्वान्वित महसूस किया एवं अभिभूत हो गईं। कार्यक्रम के समापन के बाद श्रीमती पटेल ने जनपद के गणमान्य एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम जाना। नवीन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष, अपना दल एस, कानपुर इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य विनोद गंगवार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, महिला मंच की प्रदेश सचिव अंकिता सचान एवं शिल्पी द्विवेदी, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, प्रदेश सचिव लाला भाई पटेल, युवा मंच के प्रदेश सचिव दिग्विजय कटियार, कानपुर महानगर के जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, युवा मंच के जिलाध्यक्ष सावन पटेल सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। Credit Source : up80.online

More Donate