दूसरी आजादी के लिए दलित-पिछड़ा समाज एकजुट हो : अनुप्रिया पटेल 

दूसरी आजादी के लिए दलित-पिछड़ा समाज एकजुट हो : अनुप्रिया पटेल 

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- आजमगढ़ की धरती पर सामाजिक न्याय के संघर्ष को निरंतर धार मिलती रही है आजमगढ़, 12 दिसंबर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में रामनगर स्थित मोती लाल नेहरू इंटर कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरी आजादी के सपना को पूरा करने के लिए दलित, पिछड़े व आदिवासी समाज को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की धरती पर सामाजिक न्याय के संघर्ष को निरंतर धार मिलती रही है और आगे भी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि 2022 में अपना दल एस आजमगढ़ मंडल में आगाज करेगा और पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल जी के सपनों को साकार करेगा। कार्यक्रम का संचालन जगन्नाथ पटेल एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम विजय पटेल ने की। श्रीमती पटेल ने आजमगढ़ की माटी को सुशोभित करने वाले 1857 के महानायक महान क्रांतिकारी राजा जयलाल सिंह को नमन करते हुए कहा कि अखंड भारत के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने जिस सशक्त राष्ट्र की स्थापना की, उसे आजमगढ़ के जवानी ने भी कुर्बानी देकर सींचा है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि आजमगढ़ हमारे पूज्य पिताजी एवं अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल जी की यह कर्मस्थली रही है। इस पवित्र धरती से प्रदेश एवं देश में सामाजिक न्याय की आवाज को धार मिलती रही है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग अगले महीने कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है। चुनाव की तिथि घोषित होते ही पूरा सरकारी अमला चुनावी तैयारियों में जुट जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संख्या बल बहुत मायने रखता है। आज संसद में अपना दल एस के मात्र दो प्रतिनिधि और उत्तर प्रदेश विधानसभा में 9 प्रतिनिधि एवं विधान परिषद में एक प्रतिनिधि हैं। बावजूद इसके आपके हक-अधिकार के लिए हमारे प्रतिनिधि निरंतर आवाज उठा रहे हैं। अपना दल एस अध्यक्ष ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में पिछले 5 महीने से लखनऊ के इको गार्डन में धरना पर बैठे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ न्याय जरूर होगा। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल श्रीमती पटेल ने कहा कि जातीय जनगणना वर्तमान समय की जरूरत है। उन्होंने अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर ओबीसी कल्याण मंत्रालय के गठन की मांग की। श्रीमती पटेल ने कहा कि देश में सर्वाधिक मुकदमे दलित-पिछड़े व आदिवासी समाज के हैं, बावजूद इसके न्यायपालिका में इस वर्ग का प्रतिनिधित्व नगण्य है। श्रीमती पटेल ने अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति, युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव डॉ.अखिलेश पटेल, पंचायत मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य रामदरश पटेल, व्यापार मंच के प्रदेश सचिव रमेश पटेल, युवा मंच के प्रदेश सचिव सुनील सिंह पटेल, जिला महासचिव मालती सिंह, चिकित्सा मंच के प्रदेश सचिव डॉ.अमेरिका सिंह पटेल, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव अहमदुल्ला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश मिश्रा, विधि मंच के प्रदेश सचिव सत्य प्रकाश दुबे, बलिया के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल, मऊ के जिलाध्यक्ष सुजीत पटेल, मऊ के व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल, सामाजिक व्यक्ति राकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।  Credit Source : up80.online

More Donate