अपना दल एस का विधान और संविधान

अनुच्छेद -1 -दल का नाम झण्डा एवं चुनाव चिन्ह

धारा -1 -दल का नाम

पार्टी का नाम डॉ0 सोनेलाल पटेल के नाम से अपना दल एस होगा |

धारा -2-झण्डा

झण्डे के रंग में भारत की पहचान, ज्ञान और विज्ञान तीन विचार होगें | पहला भारत की पहचान का रंग केसरिया ,दूसरा ज्ञान के कलम में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाला रंग नीला तथा विज्ञान के माध्यम से असीम विकास की संभावना तक पहुंच हेतु आकाश की ऊंचाई और समुद्र की गहराई का नीला रंग होगा | जिसमें उपरोक्त विचार के अनुसार झण्डे 1/2 हिस्से का रंग केसरिया तथा बाकी 1/2 हिस्से का रंग नीला होगा | जिसमे केसरिया रंग ऊपर की ओर तथा नीचे नीला रंग रहेगा | जिसमे दाहिनी ओर डॉ0 सोने लाल पटेल का चित्र और बाई ओर चुनाव चिन्ह होगा |

धारा -3-चुनाव चिन्ह

कप प्लेट पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा |

Apnadal Web Banner

अनुच्छेद-2-दल का उद्देश्य, सिद्धांत/नीतियां और लक्ष्य

धारा-1-उद्देश्य

एक ऐसे भारत का निर्माण का संकल्प जिसके नागरिक वैश्विक दुनिया में भारत वासी होने का गर्व करे | जहां सभी जाति पंथ व संप्रदाय के लोगो को स्वतंत्र रूप से विकास का समान अवसर हो तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं, प्रशासनिक व्यवस्थाओं व न्यायाधिकरणों अदि स्थानों में भेदभाव रहित समाज के सभी वर्गो की हिस्सेदारी व भागीदारी हो जिससे समता-समरसता युक्त और शोषण मुक्त समाज की स्थापना हो |

धारा-2-सिद्धांत/नीतियां(लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951की धारा 29 क (5) के अनुरूप)

भारतीय संविधान में पूर्ण निष्ठा और विश्वास के साथ भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के द्वारा अपना दाल "विधि द्वारा स्थापित भारत के प्रति तथा समाजवाद, पथ निरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतो के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेगा तथा भारत की प्रभुता, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखेगा " और इसी सिद्धांत/नीतियों से देश-समाज, और विश्व के निर्माण में योगदान करेगा |

धारा-3-लक्ष्य

जाति, पंथ, सम्प्रदाय तथा लिंग भेद से ऊपर उठकर अहिंसक तरीके से ऐसे लोकतान्त्रिक राष्ट्र की स्थापना जिसमें अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता के स्थापना जिसमें अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता के साथ सभी वर्गों को अपने सामाजिक, आर्थिक, और बौद्धिक विकास के अवसर प्रदान हो तथा भू-मंण्डल के वर्तमान वैश्विक जगत में देश को सर्वप्रिय,सर्वग्राही और सभी के आकर्षण का केंद्र बनना |

Apnadal Theme Banner
More Donate