केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- सामाजिक न्याय के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (एस)
राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अपना दल (एस) में हुए शामिल यूपी80 न्यूज, लखनऊ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को लखनऊ में पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गई। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2022 के चुनाव में अपना दल (एस) सामाजिक न्याय के मुद्दों को लेकर पूरी ताकत के साथ लड़ने जा रहा है। समाज का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पार्टी की विभिन्न जनपदों में हो रहीं जनसभाएं इस बात के प्रमाण हैं। बैठक में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यकर्ता हुए सम्मानित: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित हो रही जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से प्रभावित होकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जवाहर लाल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद पाल, अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय सचिव केके पटेल राष्ट्रीय सचिव राजेश बुलबुल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक मडियाहू लीना तिवारी, विधायक सदर प्रतापगढ़ राजकुमार पाल, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो सहित पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित उपस्थित थे। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष शामिल: इस मौके पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अहमद खां के नेतृत्व में बुंदेलखंड के मंसूरी समाज के सैकड़ों लोगों ने शनिवार को पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर झांसी से मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष फिरोज मलिक एवं उनके जिले की कार्यकारिणी राशिद खान, युसूफ मंसूरी उस्मान खान, शकूर मंसूरी रानीपुर, नत्थू मंसूरी शेर खान, मंसूरी शमशेर खान, मंसूरी हबीब मंसूरी, वजीर मंसूरी, अनवर मंसूरी, पनवाड़ी निजाम, अरशद अली वाहिद खान गोलू एवं ललितपुर महोबा बांदा जालौन से बड़ी संख्या में मंसूरी समाज के लोग शामिल हुए। Credit Source : up80.online