

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 28 अपैल 1981 को डॉ० सोनेलाल पटेल और श्रीमती कृष्णा पटेल जी के आंगन में तीसरी कन्या के रूप में जन्मी माननीया श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी की शख्सियत आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है । 17 अक्टूबर 2009 को पिता श्रद्धेय डॉ० सोनेलाल पटेल जी के कार दुर्घटना में आकस्मिक निधन के उपरान्त राजनीति की कठिन डगर पर कदम बढ़ाने वाली मा० श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कम समय में एक उच्च शिक्षित, सरल, सौम्य धैर्यवान, और साहसी राजनेता के रूप में ख्याति अर्जित की।
Read More